साइकिल से स्कूल जा रहे भाई-बहन की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत, आक्रोशित महिलाओं ने कर दिया चक्काजाम
जनसंदेश न्यूज़
मुंगराबादशाहपुर/चंदौली । स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रयागराज जौनपुर मार्ग पर ग्राम कोदहूं के पास शुक्रवार की शुबह साढ़े सात बजे साइकिल से स्कूल जा रहे भाई बहन की ट्रक से कुचलकर घटनास्थल पर मौत हो गयी। जानकारी होते ही ग्रामीण व परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। तत्काल थानाध्यक्ष अरविंद यादव मय फ़ोर्स पहुंच गए और काफी प्रयास के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि इसके बाद भी महिलाओं ने सड़क जाम कर दिया पुलिस के पसीना छूटने लगा। मौके पर मछलीशहर, पवारा, सुजानगंज की भी पुलिस व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए।
इस संबंध में प्राप्त विवरण के अनुसार नारायणडीह निवासी स्वर्गीय मुन्ना लाल धुरिया की 16 वर्षीय पुत्री नेहा व 12 वर्षीय पुत्र रोहित साइकिल से कोदहूँ स्थित सेंट मेरी गोल्ड स्कूल जा रहे थे। जैसे ही वह कोदहूं गांव के पास पहुंची ही थी। सी बीच पीछे से आ रही गिट्टी लदी ट्रक ने दोनों भाई-बहन छात्र को कुचलते हुए भागने लगा। घटना इतना दर्दनाक था कि साइकिल ट्रक में ही फंस गई। जिससे दोनों भाई-बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। तत्काल ग्रामीणों ने परिजनो को खबर देते हुए चक्काजाम कर दिया। जो डेढ़ घंटे तक चला।
घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष अरविंद यादव मय फोर्स पहुंच गए। बहुत समझाने का प्रयास करने के एक घंटे के बाद शव को उठाने दिए। इसके बाद भी आक्रोशित महिलाओं ने फिर प्रयागराज-जौनपुर मार्ग फिर चक्काजाम कर दिया। जिससे पवारा, मछलीशहर, सुजानगंज पुलिस मौके पर बुलाई गई। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी विजय सिंह के समझाने व ट्रक चालक के विरुद्ध कार्यवाही के अश्वासन पर जाम समाप्त हुआ।