साई मंदिर के पुजारी के पोते ने फंदे से लटककर दे दी जान, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट


जनसंदेश न्यूज़
रामनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सगरा के समीप रहने वाले 20 वर्षीय शुभम पांडेय ने गुरुवार की शाम फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। उसने सिलिंग में लगे हुक में साड़ी का फंदा लगाकर जान देने की राह चुनी। शुभम के फांसी लगाकर जान देने की घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। शोर सुनकर आसपास के भारी संख्या में लोग जुट गए। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
जानकारी के अनुसार जमालपुर मिर्जापुर के रहने वाले गोपाल पांडेय सगरा के समीप अपने पिता व लड़के के साथ किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। किसी काम से गोपाल पांडेय बाहर गए हुए थे। जब लौटे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से झांक कर अंदर देखा। अंदर शुभम को फांसी पर झूलते देख उनके होश उड़ गए।  जोर-जोर से दहाड़ मारकर रोने की आवाज सुन आसपास के लोग जुट गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे का दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
शुभम के दादा जगदीश पांडेय सगरा पर ही स्थित साईं बाबा मंदिर के पुजारी हैं। शुभम कक्षा 11 का छात्र था। कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या की वजह नहीं पता चल पाई। परिजन इतने बदहवास थे कि वे कुछ बता ही नही पा रहे थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा