सड़क पर तड़पता रहा युवक ना परिजन पहुंचे ना अधिकारी, गुजरात से लौटे युवक को लगातार आ रही थी खांसी



जनसंदेश न्यूज़
मीरगंज/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र से 200 मीटर दूर वोडाफोन टावर के समीप एक युवक की तबीयत खराब होने से सड़क के किनारे गिर पडा। उसके बाद से ही उसे लगातार खांसी आ रही है। पर घर वालों ने कोरोना के डर से घर का दरवाजा बंद कर लिया। देखते ही देखते अगल-बगल दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। सभी घरों के दरवाजे बंद हो गए कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने बोला यह स्वास्थ्य विभाग का काम है। इस समय उसकी स्थिति और बिगड़ती जा रही है। जिम्मेदार एक दूसरे के ऊपर जिम्मेदारी थोपने मे लगे हुए है।  
युवक नीरज सरोज (22) वह गुजरात से 21 तारीख को अपने घर आया था। कल से उसकी तबीयत खराब बताई जा रही है, जो कि आज उसकी सांसे फूल रही है और खांसी बंद नहीं हो रही है। बताया जा रहा है की जब से वह आया है अगल बगल के लगभग 150 लोगों से मिल चुका है। समाचार लिखे जाने तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी उसके सहायता के लिए नही पहुँचा है। उसके परीक्षण के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा