सड़क पर इंतजार कर रहे युवक को वाहन ने मारी टक्कर, मौत, तीन मासूम बेटियों से सर से उठा पिता का साया



जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। कस्बा निवासी आदित्य भार्गव उर्फ विट्टू पुत्र जगदीश भार्गव 100 सैया संयुक्त जिला चिकित्सालय के समीप सवारी वाहन का इंतजार कर रहा था। इसी बीच अंबेडकर नगर की तरफ से तीव्र गति से आ रही चार पहिया वाहन सड़क के किनारे खड़े आदित्य को जोरदार टक्कर मारी। जिससे आदित्य बुरी तरह जख्मी हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आदित्य को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक के पिता जगदीश भार्गव द्वारा चार पहिया वाहन के खिलाफ थाने में तहरीर दी।



पत्नी के करूणकंद्रन सुन नम हुई लोगों की आंखे
बता दें कि मृतक आदित्य उर्फ बिट्टू एक ऑनलाइन सेंटर की दुकान चलाता था। उसकी 2011 में शादी हुई थी। आदित्य की तीन पुत्रियां थी। जिनमें आस्था (6)  प्रियांशु (4) तथा सबसे छोटी पुत्री (2) वर्ष की है। पत्नी शीला देवी करुनाक्रन्दन सुनकर लोगों की आंखें भर जा रही है। आदित्य अपने परिवार का अकेला कमाऊ सदस्य था। आदित्य की मां चंद्रावती के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। वहीं पिता जगदीश भार्गव का मानों सदमे में चले जा रहे है। एक ही दिन में दो सड़क दुर्घटनाओं में हुई मौतों से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार