सड़क किनारे चल रहे मासूम को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा, दर्दनाक मौत
जनसंदेश न्यूज़
दुद्धी/सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के कटौली गांव में आज शाम साढ़े पांच बजे एक तेज रफ्तार पिकअप ने सेमरिया टोला में सड़क किनारे चल रहे एक चार वर्षीय मासूम को रौंद दिया जिससे मासूम की ऑन स्पॉट मौत हो गयी। बालक के पिता ने गोद मे लिए मासूम को लेकर किसी साधन से अस्पताल पहुंचे। चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित किया। उधर वाहन चालक घटना को अंजाम दे फरार हो गया। लेकिन पंचायत मित्र प्रकाश ने बाइक से दौड़ा कर दुद्धी में वाहन चालक को वाहन सहित पुलिस की सहायता से पकड़ लिया। एसआई रामबच्चन ने वाहन पकड़े जाने की पुष्टि की। वहीं मासूम का शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सतेंद्र कुमार 4 वर्ष पुत्र लालजी घसिया सेमरिया टोला कटौली मेन रोड गुमटी के पास से सड़क के बायीं ओर किनारे खेल रहा था। इसी बीच रेनुकट की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसे रौंद दिया। जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। बच्चे को मृत देख मां दहाड़े मारकर रोने लगी। अबोध मृतक के पिता लालजी ने बताया कि चार बच्चों में वह सबसे छोटा था।