सचिव का कारनामा, आनलाइन खरीद के बाद 14 लाख की गेहूं हड़पा, जांच में गया जेल


7314.5 कुन्तल गेंहू की खरीददारी में 669.5 गेंहू का किया घोटाला


साधन सहकारी समिति मेहदी के सचिव की करतूत


(DEMO PIC)


जनसंदेश न्यूज़
सिकरारा/जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने मड़ियाहूं विकास खण्ड मेहदी गांव में पीसीएफ के गेंहू क्रय केंद्र के सचिव को 14 लाख के गेंहू गबन के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


बताया जाता है कि 15 अक्टूबर 2019 को पीसीएफ के जिला प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार यादव ने सिकरारा थाने में तहरीर दी कि साधन सहकारी समिति मेहदी के गेंहू क्रय केंद्र के सचिव आदित्य दुबे ने वर्ष 2019 में 7314.5 कुन्तल गेंहू की ऑनलाइन खरीददारी की। जिसमे से 6608 कुंतल गेंहू विभाग को जमा कराए। अवशेष 669.5 कुन्तल गेंहू जमा नही किये। अवशेष गेंहू जमा कराने के बावत उन्हें बार-बार विभागीय नोटिस देने के बावजूद टाल मटोल करते रहे। 
अवशेष गेंहू की कीमत 14 लाख 12 हजार 531 रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध धारा 419, 420, 467, 468, 471, 409 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। विवेचना अधिकारी थाने के एसआई रामाश्रय यादव द्वारा आरोपी सचिव के विरुद्ध लगे आरोपो की जांच हेतु विभाग में हुई। ऑनलाइन खरीददारी का ब्योरा जुटाकर व आवश्यक साक्ष्य संकलित करने के पश्चात मंगलवार सुबह 11 बजे गुलजारगंज बाजार के समीप दुदौली मोड़ से आरोपी सचिव आदित्य दुबे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिये।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो