सावधान! चीन के बाद भारत में कोरोना के प्रकोप, यूपी के ताजनगरी में मिले कोरोना के 6 मरीज



जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। चीन सहित अन्य देशों के बाद अब भारत में भी कोरोना वायरस (Corona Virus) तेजी से पांव पसारते नजर आ रहा है। सोमवार को दो संदिग्धों के मिलने के बाद यूपी के ताजनगरी आगरा में कोरोना के 6 संदिग्ध पाये जाने के बाद हड़कंप मच गया। यह सभी लोग इटली से आए शख्स के संपर्क में आए थे। इन सभी 6 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और इनके सैंपल को पुणे के मेडिकल लैब में भेज दिया है।



बता दें कि चीन में खतरनाक हो चुके कोरोना वायरस से अब तक 3000 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं लगभग 78 हजार लोग इसकी चपेट में बताये जा रहे है। लेकिन अब अन्य देशों के साथ-साथ भारत में भी तेजी के साथ यह वायरस लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। 



सरकार ने बताया कि आगरा में 6 लोगों ऐसे मिले हैं, जिनमें कोरोना वायरस (COVID-19) के सिम्टम्स मिले हैं। इनके सैंपल को पुणे के नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ विरोलॉजी (NIV) में भेज दिया गया है। इसके साथ ही इन 6 लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच भी शुरू हो गई है।



यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि सभी 6 संदिग्धों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में ले जाया गया है। वहीं उनके परिवार के सदस्यों और करीबियों को आइसोलेशन में रखा गया। संदिग्धों का सैंपल पुणे भेज दिया गया है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा