सात फेरे से पहले गुण्डागर्दी करते हुए गुण्डों ने दुल्हे को मंडप से किया अपहरण
लड़की के पिता गुन्डों के सामने गिड़गिड़ाता रहे, पर नहीं बनी बात
यमुनापार के नारीबारी क्षेत्र में चल रही है ‘मंटुआ के नानी’ फिल्म की शूटिंग
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। प्रयागराज जिला के उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सीमा के नजदीक यमुनापार के नारीबारी के मवैया मोड़ के एक गेस्ट हाउस में मशहूर भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव के फिल्म ‘मंटुआ के नानी’ की शूटिंग हो रही है। जिसे देखने के लिए पूरे क्षेत्र के बूढ़े, युवा, बच्चे, महिलाओं की भारी भीड़ मौजूद रही। सभी अपने कैमरे में एक झलक कैद करने को उत्सुक रहे, लेकिन कड़ी चौकसी के बाद ऐसा कर पाना संभव नहीं हो पाया। स्थानीय लोगों ने भी कुछ किरदार फिल्म मे निभाया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अशोक मिश्र, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, रघुराज सिंह, ज्ञान सिंह के साथ स्थानीय ग्राम प्रधान आदि लोग देर रात तक शूटिंग का लुफ्त उठाते रहे। कहीं एक्शन की आवाज तो कहीं कट की आवाज में लोग खूब आनंदित हुए। एक्शन से भरपूर विवाह के मंडप से गुंडों द्वारा लड़के का अपहरण करने का सीन प्रमुखता से सूट किया गया। देर रात मशहूर अभिनेता खेसारी लाल यादव ने गुंडों के साथ एक्शन पूर्ण धुनाई के सीन का शूटिंग किया। एक्टरों के आवाज और उसके बोलचाल के भाषाओं से लोग आनंदित होते रहे।
लोगों की इतनी भीड़ की चारों तरफ बाउंड्री व पेड़ों पर चढ़कर एक झलक पाने को दर्शक लालायित दिखें। सैकड़ों मे महिला वृध्द भी मौजूद होकर लुफ्त उठाते रहे। रात के डिनर के एलाउंस होते ही सैकड़ों दर्शकों ने भी स्टाल की ओर धावा बोल दिया। लोग ठहाके लगाते रहे कि भैया बराती-घराती तो यही सब है। सूत्रों के मुताबिक अभी इस क्षेत्र मे कई दिन टीम की शूटिंग होगी। लोग फिल्म की शूटिंग करते अभिनेता व अभिनेत्री को देखनें का शौक भी पूरा हुआ तो वही युवाओं ने कहा इस तरह तो हम भी एक्शन कर सकते हैं। अगर मौका और मंच मिल जाए यह बात सच है कि युवाओं मे बहुत ऊर्जा और हुनर है, पर वक्त शायद ही मौका दे अन्यथा इस क्षेत्र मे सितारों की कमी भी न रहेगी।