रास्ता साफ, 20 मार्च को ही होगी फांसी, कोर्ट रूम में रेपिस्ट की पत्नी ने निर्भया की मां के छुए पैर


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। निर्भया (Nirbhaya) के दोषियों के लाख हाथ-पैर मारने के बाद भी उनका कोई पैंतरा काम नहीं आया। पाटियाला कोर्ट ने चारों दोषियों के डेथ वारंट पर रोक लगाने से इनकार करते हुए दोषियों की याचिका खारिज कर दी। इस प्रकार निर्भया के चारों दोषियों को 20 मार्च को होने वाली फांसी का रास्ता साफ हो गया है।



गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में कोर्ट रूम में दोषी अक्षय कुमार की पत्नी ने जज के सामने रोना शुरू कर दिया। अक्षय कुमार की पत्नी ने निर्भया की मां आशा देवी के पैर छूकर कहा कि आप मेरी मां जैसी हैं, इस फांसी को रुकवा लीजिए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार