राज्यपाल के समक्ष 106 भाजपा विधायकों की परेड, विधानसभा 26 मार्च के स्थगित, सुप्रीम कोर्ट पहुंची भाजपा


जनसंदेश न्यूज़
मध्यप्रदेश। राज्य में सियासी उठापटक का दौर जारी है। सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित होने से फ्लोर टेस्ट नहीं हुआ। जिससे नाराज पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह (Shivraj singh Chauhan) ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने 48 घंटे के भीतर सुनवाई करने की मांग की। 
सोमवार को राज्यपाल लालजी टंडन (Lalji Tandan) के अभिभाषण के बाद विधानसभा की कार्यवाही को 26 मार्च तक स्थगित कर दिया गया। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान अपने 106 विधायकों (MLAs) के साथ राजभवन और राज्यपाल के सामने विधायकों की परेड कराई। उन्होंने राज्यपाल को 106 विधायकों की लिस्ट सौंपी।
राज्यपाल लालजी टंडन ने भाजपा विधायकों से बात करते हुए कहा कि अगर मैंने कोई निर्देश दिया है तो उसका पालन कराना भी आता है। आप लोग निश्चिंत रहिए, किसी के भी अधिकारों का हनन नहीं होगा।
वहीं दूसरी तरफ शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamalnath) को रणछोड़दास करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विश्वास मत से भाग रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है। बीजेपी (BJP) के पास बहुमत है और हमने राज्यपाल से जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है। उन्होंने हमारे संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने का आश्वासन दिया है।
बता दें कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के मद्देनजर राज्य विधानसभा को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कोरोना वायरस का हवाला देते हुए सदन को 26 मार्च तक स्थगित कर दिया। इस पर भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया और कहा कि सरकार फ्लोर टेस्ट से डर रही है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार