प्रेमिका से मिलने के लिए क्वांरटाइन से निकल कर फरार हो गया कोरोना संदिग्ध, मचा हडकंप


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। तमाम सख्तियों के बावजूद लोग अपनी लापरवाहियों से बाज नहीं आ रहे है। जिसके कारण कई जिंदगियों पर गंभीर संकट मंडराने का डर पैदा हो जा रहा है। तमिलनाडु के मदुरै जिले में एक युवक की ऐसी ही लापरवाही सामने आई है। कोरोना संदिग्ध होने के बावजूद युवक क्वांरटाइन से सिर्फ इसलिए निकल गया। क्योंकि उसे गर्लफ्रेंड से मिलना था। पुलिस ने उस युवक को उसके प्रेमिका के घर से पकड़ लिया। और नियम तोड़ने के आरोप में उसके खिलाफ के भी दर्ज किया गया। 
तमिलनाडु के मदुरै जिले के शिवगंगा निवासी एक युवक कुछ दिन पूर्व ही दुबई से लौटा था। कोरोना संदिग्ध होने के कारण उसे क्वांरटाइन में रखा गया था। लेकिन युवक ने लापरवाही बरतते हुए क्वांरटाइन से सिर्फ इस कारण फरार हो गया कि उसे गर्लफ्रेंड से मिलना था। सूचना मिलते ही पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया। 
आनन-फानन में प्रशासन ने उस युवक को उसकी प्रेमिका के घर से गिरफ्तार कर लिया। जहां युवक ने बताया कि उसकी प्रेमिका के माता-पिता उसकी शादी के खिलाफ थे। इसलिए वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आया हुआ था। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया। वहीं ऐहतियात के तौर पर उस लड़की को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार