प्रेमी के साथ बात करती रहती थी पत्नी, नाराज हुए पति ने कर दी हत्या और खुद ही पुलिस को थाने जाकर बताया


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। पत्नी के अपने प्रेमी से बात करने पर नाराज पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद थाने में जाकर अपना गुनाह कबूल किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
सूचना के मुताबिक कपसेठी थाना क्षेत्र के महिमापुर निवासी संतोष जायसवाल की शादी 2007 में धनुआ रामपुर, जौनपुर निवासी गुलाब की पुत्री सोनम जायसवाल के साथ हुई थी। पति मजदूरी करता है, तथा पत्नी गांव में ही छोटी से किराना की दुकान पर रहती है। जिससे परिवार का भरण पोषण होता है। 
सोनम जायसवाल का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह आए दिन उस व्यक्ति से बात करती थी। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद भी होता था। शुक्रवार को भी इसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों सोने चले गये। रात के समय संतोष ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दिया। हत्या करने के बाद पति खुद भोर में कपसेठी थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। 
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है। संतोष कुमार जायसवाल को अनुष्का जायसवाल (10), प्रियांशु जायसवाल (8) व शिवम जायसवाल (5) बच्चे हैं। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा