प्रेमी के घर के सामने खड़े होकर युवती बोली, शादी कर फरार हो गए है तिवारी जी! पुलिस ने ऐसे संभाला मामला
जनसंदेश न्यूज़
रामपुर/जौनपुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत गन्धौना (मनापुर) गांव मे रविवार को एक मुस्लिम युवती ने पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति तिवारी जी शादी कर गत छह माह से फरार हो गये और काल करने पर उठाते, जिससे मजबूरन हमे आना पड़ा। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा मैं मुम्बई के किदवईरोड शास्त्रीनगर की रहने वाली हूं। मेरा दवा का सप्लाई का काम था। इसी व्यवसाय के दौरान मेरी मुलाकात गन्धौना के तिवारी जी से हुई। और नजदीकियां बढने पर हम दोनों ने 16 अप्रैल 2019 को कोर्ट में शादी कर ली।
युवती का आरोप था कि अपने परिजनो के बहकावे में आकर हमारे पति पिछले छह माह से हमें छोडकर फरार हो गये। पता लगाकर हम इनके घर आज पहुंची। मैं किसी कीमत पर नही जाऊंगी। दूसरी तरफ उसके पति के परिवार वालों ने विरोध जताया और घर मे अन्दर प्रवेश नही करने दिया। शोर शराबा देख ग्रामीणांे ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज संतोष राय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शादी का प्रमाण पत्र मांगा। लेकिन महिला दिखा न सकी और कहा कि वह एक सप्ताह के अंदर पुनः शादी का प्रमाण पत्र लेकर आयेगी। पुलिस ने उसे सुरक्षित स्टेशन पहुंचाया। इस वाकये को लेकर नगर में दिनभर चर्चाएं होती रही।