प्रयागराज के अंकित ने गेट की परीक्षा में 20वां रैंक लाकर बढ़ाया मान, बधाईयों का लगा तांता



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। यमुनापार के तहसील कोरांव के बेलहा गांव निवासी अंकित पांडेय ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) की एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की परीक्षा में 20वां रैंक लाकर बाजी मारी। अंकित की इस सफलता से परिवार और साथियों में खुशी की लहर है। बधाई देने के लिए उसके घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है। 
कोरांव निवासी अंकित के पिता धर्मराज पांडेय प्रयागराज सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी के कार्यालय प्रभारी हैं। अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय सेल्फ स्टडी के साथ गुरुजनों व माता-पिता को दिया है। इनके पिता ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा गांव के बाद केंद्रीय विद्यालय सीओडी छिवकी में हाईस्कूल और इंटर में प्रथम श्रेणी साथ स्कूल में टॉप किया था। वर्तमान में शुआट्स के एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के अंतिम सेमेस्टर का टॉपर छात्र है। प्रयागराज सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने भी बधाई देते हुए एक संदेश में कहा कि प्रयागराज शिक्षा के क्षेत्र में पूरे भारत में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है आज अंकित पांडेय ने प्रयागराज का नाम रोशन कर आगे आने प्रतियोगी छात्रों को नया मार्ग दिखाया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार