प्रतिबंधों का सख्ती से करें पालन वरना कार्रवाई तय, कालाबाजारी करने वालों को डीएम ने चेताया, देखे रेट.......


जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनता से की अपील

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आमलोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण और उससे बचाव के लिए लॉक डाउन के प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन करें। रोजमर्रा के सामान अपने नजदीकी दुकान या मुहल्ले से ह७ी खरीदें। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पांच या उससे अधिक लोगों के जुटने पर पूरी तरह प्रतिबंध है।
डीएम ने अपनी अपील में कहा है कि किसी भी साप्ताहिक बाजार का आयोजन और प्रदर्शनी आदि पर पूर्ण रूप से रोक लगायी गयी है। इसी तरह किसी भी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, शैक्षणिक, खेल, संगोष्ठी, सम्मेलन और धरना आदि का आयोजन प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा है कि नागरिक बाहर निकलने पर कम से कम एक मीटर दूरी संबंधी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान हर हाल में रखें। विशेषकर आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के दौरान दुकान, सब्जी, फल ठेले आदि पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाय। यह आपकी सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।
श्री शर्मा ने आगाह किया है कि जनपद में जोनल व सेक्टर स्कीम लागू कर दी गई है। जिसके तहत मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमण एवं गश्त कर रहे हैं। लॉक-डाउन या धारा 144 (निषेधाज्ञा) का उल्लंघन करते पाए जाने पर विधिक कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी ने दुकानदारों को सचेत किया है कि जनता तो सही मूल्य पर ही सामान उपलब्ध कराएं। आटा, दाल, चावल, आलू, प्याज आदि सामग्री सही व प्रचलित रेट मंडी सार्वजनिक किये गये हैं। पैक्ड सामग्री के प्रिंट रेट उचित मूल्य हैं। उससे अधिक मूल्य लेने वालों के विरुद्ध रपट दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
डीएम ने बताया है कि मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी सहित अन्य टीमें लगातार चक्रमण कर सभी इलाकों पर नजर रख रही हैं। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है।
कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव ने जनपद में विभिन्न सामग्री के फुटकर बाजार दर प्रति किलो की दर से निर्धारित किये हैं। संबंधित सामग्री दुकानों पर इसी रेट पर बेचे जाएंगे। यदि मंडी समिति की ओर से तय इन दरों से अधिक धनराशि कोई दुकानदार अपने ग्राहक से वसूल करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी----


इस प्रकार है खाद्य सामग्रियों के रेट


आलू 25 रुपये से लेकर 30 रुपये तक, प्याज 25 रुपये से लेकर 30 रुपये तक, लहसुन 70 रुपये से लेकर 80 रुपये तक, टमाटर 30 रुपये से लेकर 40 रुपये तक, मिर्चा 20 रुपये से लेकर 25 रुपये तक, अदरक 50 रुपये से लेकर 60 रुपये तक, संतरा 30 रुपये से लेकर 40 रुपये तक, सेव 50 रुपये से लेकर 70 रुपये तक, पपीता 20 रुपये से लेकर 25 रुपये तक, गेहूं 21 रुपये से लेकर 22 रुपये तक, आटा 25 रुपये से 27 रुपये तक, चावल (मोटा) 25 रुपये से लेकर 28 रुपये तक, अरहर दाल 82 रुपये से लेकर 85 रुपये तक, चना दाल 55 रुपये से लेकर 60 रुपये तक, काली उरद 100 रुपये से लेकर 105 रुपये तक, उरद धोई 95 रुपये से लेकर 100 रुपये तक, हल्दी 100 रुपये से लेकर 105 रुपये तक, सूखा मिर्च 120 रुपये से लेकर 125 रुपये तक, राजमा 100 रुपये से लेकर 105 रुपये तक, चीनी 38 रुपये से लेकर 40 रुपये तक, गुड़ 40 रुपये से लेकर 42 रुपये तक, सरसों तेल 112 रुपये से लेकर 116 रुपये तक।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार