प्रशासन की मनाही के बावजूद व्यवस्तम इलाकों में खुलेआम बिक रहे पटाखे
जनसंदेश न्यूज़
चन्दौली। नगर के अति व्यस्तम चाँदनी मार्केट में जिला प्रशासन के मना करने के बावजूद भी पटाखा व्यसायी सक्रिय हैं। नगर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में धड़ल्ले से बेच रहे हैं। खतरनाक पटाखे लेकिन अभी भी इस जगह पर जिला प्रशासन की नजर नही गयी हैं। पटाखा व्यसाइयो के सक्रियता से कभी भी बड़े घटना से इंतजार नही किया जा सकता हैं।
जिला प्रशासन की तरफ से पटाखा व्यसाइयों को अलग से जगह मुहैय्या कराया गया था। लेकिन इसके बावजूद भी पटाखा व्यसायी पूरे बाजार में अवैध दुकान लगाकर धड़ल्ले से बिक्री कर रहे हैं। इसको देखते हुए जरा सा असावधानी से बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता है। इसको देख कर लग रहा हैं। जिला प्रशासन को किसी बड़ी घटना का इंतजार हैं।