प्रशासन की कड़ाई से सोमवार को दर्जनों परीक्षार्थियों ने छोड़ दी बोर्ड की परीक्षा



जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। क्षेत्र के तेरह इंटरमीडिएट कालेजो में हाईस्कूल-ंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा संचालित हो रही है। बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। विभाग की कड़ाई का आलम यह है कि लगातार सैकड़ों छात्र परीक्षा छोड़ रहे है। सोमवार को भी कई छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है। 
शिवनाथ इंटर कालेज कुसम्ही धानापुर के सेक्टर मजिस्ट्रेट खण्ड शिक्षा अधिकारी कन्हैयालाल लाल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा संचालित पेपरों में अभी तक दोनों पालियों में मिलाकर दर्जनों छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है। इसी तरह अन्य केंद्रों पर भी छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है। 
ज्ञात हो नकल पर नकेल कसने हेतु शासन के कड़े निर्देशो पर परीक्षा कराने हेतु  इस समय परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कक्षो में कैमरों के साथ साथ में स्पीकर भी लगाए गए है। जिससे परीक्षा केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा सपन्न कराई जा सके। ज्ञात हो कि इस वर्ष मानक के अनरूप नही पाए जाने वाले इंटरमीडिएट कालेजो को इस बार परीक्षा केंद्र नही बनाया गया है क्षेत्र के सिर्फ तेरह इंटरमीडिएट कालेज ही ऐसे है। जिसे इस बार केंद्र बनाया गया है। 
जिसमें हरदेव इंटर कालेज आमादपुर, मां मीनाक्षी इंटर कालेज विरासराय, शिवनाथ इंटर कालेज कुसम्ही, सूबेदार इंटर कालेज वर्दीसांडा, लोरिक इंटर कालेज एवती, स्वामी अड़गडानन्द इंटर कालेज बरहन, अमरवीर इंटर कालेज धानापुर, राष्ट्रीय इंटर कालेज धानापुर, अमर शहीद इंटर कालेज शहीदगाव, अमरशहीद बालिका इंटर कालेज शहीदगाव, धराव इंटर कालेज धराव, जनता जनार्दन इंटर कालेज डबरिया एवं हरिद्वार इंटर कालेज बम्हनियाव ही इस वर्ष मानक के अनरूप पाए गए। जिसे इस बार बोर्ड परीक्षा संचालित कराने हेतु केंद्र बनाया गया है। उक्त केंद्रों पर कड़ाई से बोर्ड की परीक्षा संचालित कराई जा रही है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा