प्रधान जी से भी आगे निकले उनके सुपुत्र, गांव में जमकर मचा रहे लूटपाट, शिकायत पर लाभार्थी को महिलाओं से पिटवाया


प्रधान पुत्र ने दबाव डालकर आवास लाभार्थी से 20 हजार ऐंठे


लाभार्थी ने की आरोपितों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग 


(DEMO PIC)


जनसंदेश न्यूज़
कोरांव/प्रयागराज। भ्रष्टाचार की आरोपित ग्राम प्रधान का पुत्र उनसे भी दो हाथ आगे निकला और गरीब लाभार्थी से आवास बनवाने में 20 हजार रूपये ऐंठ लिये। अधूरे मकान को लेकर जब लाभार्थी ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई तो प्रधान पुत्रों ने दबंगई दिखाते हुए उक्त लाभार्थी को घर बुलाकर महिलाओं से खूब पिटवाया। लाभार्थी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की है।
सूचना के मुताबिक कोरांव तहसील के ग्राम पंचायत अल्हवा की ग्राम प्रधान जयराजी देवी पटेल के ऊपर पहले से ही ग्राम पंचायत में मनमानी और भ्रष्ट्राचार का आरोप है। इसके बावजूद दबंग किस्म का उसका पुत्र गांव के विकास कार्यों को लगातार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने का कार्य कर रहा है। 
दरअसल प्रधान जयराजी देवी पटेल की बजाय गांव के सारा कार्य उनका एक पुत्र देखता है। गांव में उसे ही सब लोग प्रधान जी के नाम से पुकारते है। गांव में कई लाभार्थी ऐसे है, जिन्हे इंदिरा आवास का लाभ मिला है। जिसका निर्माण कार्य खुद प्रधान पुत्र द्वारा कराया जा रहा है। निर्माण में घटिया सामग्रियों का प्रयोग कर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। प्रधान पुत्र द्वारा दबंगई करते हुए प्रति आवास 20 हजार देने वालों को खुद आवास निर्माण करने की छूट दे रहा है। 
ऐसे ही एक लाभार्थी बाबूलाल पटेल पुत्र रामलाल पटेल अल्हवा से प्रधान पुत्र ने जबरदस्ती दबाव डालकर पैसा ले लिया। जिससे लाभार्थी का मकान आधा हिस्सा ही बन सका, जबकि मकान के सिलाप का कार्य पैसे के अभाव के कारण रूक गया। लाभार्थी ने प्रधान पुत्र से इस समस्या से अवगत कराते हुए अपने पैसे वापस मांगे। लेकिन प्रधान पुत्र ने उसे उसके पैसे वापस नहीं किये। 
पैसा नहीं मिलने पर जब लाभार्थी ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की तो जांच के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां प्रधान से लाभार्थी का पैसा वापस करने को कहा। बीते 13 मार्च को प्रधान पुत्र ने ग्राम सचिव के कहने पर लाभार्थी बाबूलाल को घर बुलवा कर महिलाओं से पकड़वा कर विधिवत धुनाई कर दी। और कहा कि अब आगे पैसा मांगा तो उल्टा जेल जाओगे। 
छत नहीं बनने के कारण लाभार्थी को अभी तक छत नसीब नहीं हो सका है। अत्यंत गरीब लाभार्थी के सामने विकट समस्या खड़ी हो गई है। लाभार्थी ने बीडीओ कोराँव से भी लिखित शिकायत की है और सीएम पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की है। लेकिन अभी तक उसको न्याय नसीब नहीं हो सका है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार