पूर्वाेत्तर रेलवे की मनमानी के खिलाफ मुखर होते लोग, स्टेशन अधीक्षक को दिया पत्रक


होली त्यौहार के मद्देनजर छपरा वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन तत्काल करवाने की मांग


छपरा वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस के मंडुवाडीह जं तक संचालित किए जाने की उठी पुरजोर मांग


क्षेत्रीय रेलयात्री परामर्शदात्री समिति सदस्य के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के लोग पत्रक देने पहुंचे

जनसंदेश न्यूज़
मऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे द्वारा मार्च के महीने में भीषण कोहरे व खराब मौसम का हवाला देकर बंद की गई 22 ट्रेनों के खिलाफ रेल यात्रियों में गुस्सा धीरे-धीरे अब सामने नजर आता दिखा। मंगलवार को क्षेत्रीय रेल यात्री परामर्श दात्री समिति सदस्य श्रीराम जायसवाल के नेतृत्व में विभिन्न समाजिक संगठन के लोगों ने मऊ जं. रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर स्टेशन अधीक्षक ददन राम को अपना पत्रक सौंपा। जिसमें रेल यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए छपरा वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, मऊ लखनऊ इंटरसिटी सहित तमाम महत्वपूर्ण ट्रेनों को तत्काल संचालित करने की मांग करते हुए छपरा वाराणसी सिटी एक्सप्रेस को मडुवाडीह तक संचालित किए जाने की पुरजोर मांग की गई।
 महाप्रबंधक पूर्वाेत्तर रेलवे को नामित पत्रक में लोगों ने मांग किया कि होली त्यौहार व शादी विवाह की भीड़ को देखते हुए छपरा वाराणसी सिटी एक्सप्रेस को तत्काल संचालित करवाते हुए उक्त ट्रेन को मडुवाडीह तक संचालित करवाने की कृपा करें। उक्त ट्रेन में तमाम मरीज भी गंभीर इलाज के बावत यात्रा करते हैं जिन्हें वाराणसी सिटी उतरने पर उन्हें शारीरिक मानसिक व आर्थिक कष्ट भोगना पड़ता है। जबकि मडूवाडीह स्टेशन के समीप बीएचयू हॉस्पिटल, बीएचयू ट्रामा सेंटर, होमी भाभा कैंसर संस्थान इत्यादि प्रमुख चिकित्सालय व पूर्वांचल का सबसे बड़ा शैक्षणिक संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय इत्यादि स्थित है।
पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य प्रदीप सिंह ने कहाकि खिली धूप व खुले मौसम में भी पुनः कुंहरे का हवाला देते हुए ट्रेन स्थगन 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया जो कहीं से भी यात्रियों के लिए हितकर नहीं है। गौरतलब हो कि इस वक्त शादी-विवाह का सीजन व सामने होली का त्यौहार है ऐसे में लगातार यात्रियों को भारी भीड़ का सामना करना पड़ता है। आप महोदय से निवेदन है कि यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को तत्काल संचालित करवाने की कृपा करें। विशेष तौर पर छपरा वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस व मऊ लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस को शीघ्र चालू कराने की कृपा करें। जिससे लोगों को त्योहारी सीजन में अपने गंतव्य तक पहुंचने में सहूलियत प्राप्त हो सके।
स्टेशन अधीक्षक दद्दन राम ने कहा कि छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस के बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस आशय की जानकारी के साथ पत्रक महाप्रबंधक पूर्वाेत्तर रेलवे कार्यालय को भेज दिया जाएगा।
पत्रक देने वालों में पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य प्रदीप सिंह, मऊ विकास समिति अध्यक्ष संतोष चौहान, उद्योग व्यापार मण्डल प्रदेश मंत्री मनीष वर्मा, व्यापारी नेता प्रतीक जायसवाल, वीर बहादुर मौर्य, लल्लन यादव, कमल चौहान, हरिंदर चौहान इत्यादि मौजूद रहे।
पूर्वाेत्तर रेलवे द्वारा मार्च माह में घने कोहरे की घोषणा पर उठी जांच की मांग
पूर्वाेत्तर रेलवे द्वारा 31 मार्च तक घने कोहरे का हवाला देकर बंद की गई 22 ट्रेनों के विरोध में पत्रक देने पहुंचे लोगों ने एक नया सवाल खड़ा कर दिया। रेल मंत्रालय द्वारा नामित क्षेत्रीय रेल यात्री परामर्श दात्री समिति सदस्य श्रीराम जायसवाल ने कहा कि पूर्वाेत्तर रेलवे की घोषणा जांच का विषय है। आखिर किस रिपोर्ट के आधार पर 31 मार्च तक घने कोहरे की घोषणा की गई, कहीं यह भारत सरकार की छवि खराब करने की मंशा तो नहीं रही। इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय पत्र भेजकर जांच की मांग की जाएगी, जिससे स्पष्ट हो सके कि क्या पूर्वाेत्तर रेलवे ने वाकई कोई मौसम वैज्ञानिक बैठा रखा है जिसमें कड़ी धूप में भी घने कोहरे की छाया देख ली या इसके माध्यम से सरकार की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आमजन व यात्रियों द्वारा यह परिहास का विषय बन चुका है कि मोदी सरकार में खिली धूप व गर्मी में भी घना कोहरा नजर आता है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार