पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिंधिया ने छोड़ा कमलनाथ का साथ, थामेंगे कमल का हाथ, गहराया राजनीतिक संकट


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। आज जहां पूरा देश होली के रंग में डूबा नजर आया। वहीं मध्यप्रदेश में राजनीति के रंग काफी बदलते नजर आये। जहां कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के मुलाकात के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया। यहीं नहीं उनके साथ पार्टी के 19 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद से मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार पर संकट के बादल मंडरा गये। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित कर दिया। माना जा रहा है कि आज शाम तक ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय जनता पार्टी का दामन थामेंगे।
आज सुबह सिंधिया ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की। सिंधिया और पीएम मोदी की मुलाकात करीब एक घंटे तक चली।
    ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 9 मार्च को लिखे अपने इस्तीफे को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजने के साथ ही इसे अपने ट्विटर हैंडल पर भी साझा किया। 
सिंधिया ने पार्टी छोड़ने के साथ ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार का जाना लगभग तय हो गया है। पूर्व गुना सांसद सिंधिया के बाद अब तक कमलनाथ सरकार के 19 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार