पीएम मोदी ने पूछा....कैसी हैं मेरी काशी? तो ये मिला जवाब......


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। देश और दुनिया में तबाही मचा रही कोरोना वायरस को लेकर शासन से लेकर प्रशासन तक सभी लोग लगातार सख्ती बनाये हुए है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं और उन्होंने वायरस को लेकर तमाम ऐहतियात बरतने की अपील कर रहे है। 
पीएम सोशल मीडिया के माध्यम से रोजाना ट्वीट कर लोगों को एहतियात बरतने के लिए आगाह कर रहे हैं। इसी बीच रविवार की देर शाम उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों का हाल जाना। उन्होंने काशी के शीर्ष भाजपा नेताओं से पूछा है कि हमारे संसदीय क्षेत्र के लोग कैसे हैं।
इस मौके पर पीएम ने अपील किया कि सभी लोग साफ-सफाई पर ध्यान दें और प्रशासन के निर्देशों का पूरी तरह से पालन कर कोरोना वायरस के खिलाफ सामूहिक जंग को सफल बनाएं। बीजेपी नेताओं ने जब उन्हें बताया कि जनता कर्फ्यू काशी में पूरी तरह से सफल है तो प्रधानमंत्री ने खुशी जताते हुए काशी की जनता का आभार जताया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा