पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने की क्या है कहानी, खुद सुनिए उन्हीं की जुबानी, 16 घंटे बाद उठा संस्पेस से पर्दा
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। सोमवार की देर शाम अचानक सोशल मीडिया(Social Media) छोड़ने को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के ट्विट ने सबको चौंका दिया। लेकिन मंगलवार की दोपहर लगभग 16 घंटे बाद पीएम ने खुद इस संस्पेस से पर्दा उठाया और इसके पीछे की सच्चाई बताई। दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सोशल मीडिया एकाउंट आगामी 8 मार्च (अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस) (Internatiol Woman Day) को महिलाओं को समर्पित होगा। इस पूरे दिन प्रधानमंत्री का सोशल मीडिया एकाउंट उन चुनिंदा महिलाओं को चलाने का मौका, मिलेगा जिनसे जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रेरित किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार दोपहर को ट्वीट किया, ‘इस महिला दिवस, मैं अपना सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को सौंपूंगा जिनके जीवन और काम ने हमें प्रेरित किया है। ये उन्हें लाखों को प्रेरित करने के लिए मोटिवेट करेगा’।
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, ‘क्या आप वो महिला हैं या आप ऐसी किसी महिला को जानती हैं जिन्होंने आपको प्रेरित किया हो?’ अपनी ऐसी ही कहानी को साझा करें. इसके साथ #SheInspiresUs .
बता दें कि सोमवार की रात 8.56 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया था, जिसने सबकों चौंका दिया। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था कि इस रविवार को वह फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। जिसके बाद से ही ट्विटर No Sir....Please Sir....ट्रेंड करने लगा था।