पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में पहला मरीज मिला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप, पूरा गांव लॉक डाउन, सउदी अरब से लौटा था युवक


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। शहर में कोरोना पॉजिटिव का पहला केस सामने आया। पीड़ित फूलपुर थाना क्षेत्र के छितौरा सहमलपुर का रहने वाला है। युवक को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। 
जानकारी के अनुसार युवक 17 मार्च को दुबई से दिल्ली फ्लाइट से आया था। ट्रैन से 18 मार्च को वाराणसी आया और टेम्पो से अपने गांव गया। 19 मार्च को ये दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में दिखाने गया। इसको गले मे खराश थी। इसका सैंपल बीएचयू जांच के लिए भेजा गया। जिसके बाद इसे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 



जानकारी के अनुसार इसको गले में खराश के अलावा कोई विज़िबल सिम्पटम नहीं है। उसे दीन दयाल उपाध्याय के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।  ट्रीटमेंट चालू किया गया है। उसके पूरे गांव को लॉक डाउन कराया जा रहा है। प्रशासन पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई है। इसमें लोगों का आना और जाना प्रतिबंधित रहेगा। इसके पूरे गांव की थर्मल सकैंनिग कराई जाएगी। इसके घर वालों की कल सैम्पलिंग कराई जाएगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार