पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन आज, लग रही अटकलें, इमरजेंसी या लॉक डाउन.......
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। दिनों दिन बढ़ते कोरोना वायरस(Coron Virus) के प्रकोप से भारत में भी चिंता बढ़ने लगी है। देश में इस वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 177 हो गई। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का आज रात्रि आठ बजे राष्ट्र के नाम संबोधन का कार्यक्रम है। जिसको लेकर तमाम कयास अभी से लगाये जा रहे है।
आज रात्रि आठ बजे प्रधानमंत्री के संबोधन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं है। जिसमें एक बात तो तय है कि प्रधानमंत्री कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अपनी बात रखेंगे। लेकिन इन सबके इतर यह भी कयास लगाये जा रहे है कि पीएम कुछ बड़ा ऐलान करेंगे।
कोरोना को लेकर जिस तरह के भय का माहौल है। ऐसे में लोगों द्वारा यह भी कयास लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी देश में हेल्थ इमरजेंसी के साथ-साथ लोगों से घरों में रहने की अपील (लॉक डाउन) भी कर सकते है।
बता दें कि बुधवार की देर शाम वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के बाद पीएम मोदी आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से यह बताया गया था कि पीएम गुरूवार की रात्रि आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह भी बता दें कि प्रधानमंत्री इसके पहले नोटबंदी और स्पेस मिसाइल लांच के समय देश को संबोधित किया था।