पीएम के संसदीय कार्यालय पर कूड़ा फेंकने का ऐलान करने वाला सपा नेता गिरफ्तार, थाने पर पहुंचे सपा कार्यकर्ता
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। सोशल मीडिया के माध्यम से वाराणसी के पीएम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय कार्यालय पर कुड़ा फेंकने की चेतावनी देने वाले आरोपी सपा नेता को पुलिस ने गुरूवार की देर रात उसके घर से हिरासत में ले लिया। दूसरी तरफ सपा नेता के गिरफ्तारी का पता चलते ही भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता थाने पर जमा हो गये। कार्यकर्ताओं का कहना था कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव के आवाह्न पर सारे कार्यक्रम रद्द करने की बात कहीं गई तो अमन ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था। उसके बावजूद पुलिस ने उसे क्यों गिरफ्तार किया।
बता दें कि लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट निवासी अमन यादव ने भगवानपुर छित्तूपुर मार्ग पर पड़े कूड़े को लेकर पिछले दिनों कूड़े की ढेर पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया था। जिसमे सम्बंधित विभाग ने आश्वासन देने के बाद धरना समाप्त हुआ। विभाग ने खानापूर्ति करते हुए काम किया। फिर अमन ने 16 मार्च को सोशल मीडिया पर चेतावनी दिया कि 19 तक कूड़ा उठ जाए नही तो प्रधानमंत्री कार्यालय पर 20 मार्च को कूड़ा फेका जाएगा। जिसको देखते लंका पुलिस ने गुरूवार की शाम शांतिभंग की आशंका में उक्त युवक को हिरासत में लेकर चालन कर दिया।
इंस्पेक्टर लंका भारत भूषण तिवारी ने बताया कि अमन यादव को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान कर दिया गया। सपा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री रीबू श्रीवास्तव लंका थाने पहुंची। और कार्यकर्ता के गिरफ्तारी पर ऐतराज जताया।