पीएम के क्षेत्र में गजब दिखा उत्साह, घंट-घड़ियाल और थाली-ताली की आवाजों से गूंजा पूरा शहर


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर रविवार को जनता कर्फ्यू की शाम उनके संसदीय क्षेत्र बनारस गजब का नजारा देखने को मिला। हर कोई पीएम के आवाह्न पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम योगदान देने वाले जवानों को धन्यवाद देने के लिए अपने घरों की बालकनी और छतों पर में खड़े होकर आभार व्यक्त किया। 
घड़ी की सुई द्वारा पांच बजते ही हर कोई घरों की छतों पर, बालकनी में तथा जहां जगह मिला वहीं खड़े होकर ताली, थाली और घंटी, घड़ियाल बजाकर कोरोना के लड़ाकों का धन्यवाद दिया। 






Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार