पीएम का राष्ट्र को संबोधन: 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 तक ‘जनता कर्फ्यु’, घरों से बाहर ना निकलें लोग
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान कहा कि मैं अपने देश वासियों से जो भी मांगा वह मिला। आज मैं आप सभी से समय मांगने आया हूं। पीएम ने कहा कि प्रथम व द्वितीय विश्व युध्द के दौरान भी इतने देश प्रभावित नहीं हुये, जितने उससे भी इतने लोग प्रभावित नहीं हुए। जितने लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हुए।
उन्होंने कहा कि मैं दो चीजे आपसे मांगता हूं। पहला संकल्प और दूसरा संयम। हम संकल्प ले कि हम ना संक्रमित होगे और ना दूसरे को संक्रमित होने देंगे। वहीं दूसरा संयम के बारे में कहा कि आप आवश्यकता पड़ने पर ही घर से निकले और कुछ दिनों के लिए सामाजिक दूरी बनाये। कहा कि कोरोना वायरस का भारत पर कितना प्रभाव पड़ेगा या नहीं पड़ेगा यह कहना गलत होगा। इसलिए हम संकल्प और संयम का पालन करें।
उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। कहा कि 22 मार्च रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यु का पालन करना है। इस दौरान कोई भी नागरिक ना घर से बाहर ना निकलें। 22 मार्च से जनता कर्फ्यु का पालन करें। इस दौरान जो लोग आवश्यक कार्य से जुड़े है, वें ही बाहर निकलें।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकारे इसका पालन कराये और स्वयंसेवी संगठन 22 मार्च से पहले लोगों को जनता कर्फ्यु के बारे में जागरूक करें। कहा कि जनता कर्फ्यु वह कसौटी होगा, जो कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से हमारी कितनी तैयारी है।
कहा कि 22 मार्च को ही मैं आपसे एक और सहयोग चाहता हूं। रविवार को कोरोना से लड़ाई लड़ने में सहयोग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद अर्पित करें। रविवार को ही शाम 5 बजे सामुहिक रूप से विभिन्न माध्यमों से लोगों को धन्यवाद अर्पित करें।