पीएम द्वारा आज रात फिर राष्ट्र के नाम संबोधन, कोरोना पर अहम जानकारियां करेंगे साझा


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गंभीर होती स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज फिर रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे। एक हफ्ते के भीतर प्रधानमंत्री द्वारा दूसरी बार राष्ट्र को संबोधित किया जायेगा। इससे पहले 19 मार्च को पीएम ने देश को संबोधित किया था और जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था। 



मंगलवार की सुबह ट्विटर पर जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि    वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 500 के पार हो चुकी है और अबतक 10 मौत हो गई हैं। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों ने लॉकडाउन का ऐलान किया था, कई राज्यों में कर्फ्यू भी लगाया गया है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार