पीड़ित पर चौकी इंचार्ज ने की लाठियों की बौछार, वायरल ऑडियो में स्वीकारी 200 लाठी मारने की बात
जनसंदेश न्यूज़
केराकत/जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डेडुवाना में रविवार को खड़ंजा विवाद में पहुंचकर सर्की चौकी इंजार्ज ने पीड़ित को लाठियों से पीटकर खामोश कर दिया। शिकायत मिलने पर क्षेत्राधिकारी ने चौकी इंचार्ज को जमकर फटकार लगाई। वहीं चौकी इंचार्ज का आडियो वायरल हो गया। जिसमें उन्होंने पीड़ित को दो सौ लाठी मारने की बात कही है।
सर्की चौकी पर अपनी नियुक्ति के बाद से विवादित रहे चौकी इंचार्ज हमेशा से दबंगो के साथ मिलकर पीड़ितो को सताने में लगे रहते है। रविवार को ग्राम डेडुवाना में खड़ंजे का विवाद सामने आया। जिस पर पीड़ित ने सर्की चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र देखते ही चौकी इंचार्ज ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी उबल पड़े और गालियों की बौछार करते हुए मौके पर जाने के बजाय पीड़ित को ही लाठियों से पीटने लगे।
इसके बाद पीड़ित क्षेत्राधिकारी केराकत अजय कुमार श्रीवास्तव के पास पहुंचा और चौकी इंचार्ज की शिकायत की। शिकायत सुनते ही क्षेत्राधिकारी ने चौकी इंचार्ज को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई और सुधर जाने की नसीहत दी। वहीं चौकी इंचार्ज के पीड़ित को दो सौ लाठी मारने की बात वायरल हो गयी। जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने पीड़ित को दो सौ लाठी मारी।
क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने पूछने पर बताया कि चौकी इंचार्ज की शिकायत मिली है। घटना की जांच की जा रही है। वायरल आडियो के बारे में उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हे आडियों नहीं मिला है, मिलने पर उसकी भी जांच की जाएगी।
नारी को अबला कहना उसका अपमान करना हैं - महात्मा गांधी