पत्रकार की बेटी कोरोना पॉजीटिव, मचा हड़कंप, कमलनाथ की आखिरी प्रेसवार्ता में मौजूद सभी जाएंगे क्वारनटीन
जनसंदेश न्यूज़
मध्यप्रदेश। राज्य में सियासी भूचाल थमते ही एक नया भूचाल आ गया। राज्य के एक पत्रकार की बेटी कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। इसकी सूचना जैसे ही मिलीं साथियों सहित अन्य लोगों में हड़कंप मच गया। जिस पत्रकार की बेटी में कोरोना की पुष्टि हुई है। वह पत्रकार बीते दिनों मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ की प्रेस कांफ्रेंस मौजूद था। अब ऐहतियातन उस प्रेसवार्ता में जितने भी पत्रकार मौजूद थे। सबको क्वारनटीन में जाना पड़ेगा।
भोपाल के एक पत्रकार की बेटी के अंदर कोराना संक्रमण की पुष्टि हुई। यह मामला जैसे ही प्रकाश में पूरे परिवार को क्वारनटीन में डाल दिया गया। इसके बाद ही यह पता किया गया कि पत्रकार पिछले दिनों कहां-कहां मौजूद रहे। जिसके बाद यह पता चला कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की आखिरी प्रेस कांफ्रेंस में भी वह मौजूद थे।
जिसको सूचना लगते ही उस प्रेसवार्ता में मौजूद सभी पत्रकारों के बीच हड़कंप मच गया। ऐहतियान उस प्रेसवार्ता में मौजूद सारे पत्रकारों को क्वारनटीन में जाना पड़ेगा। इसके अलावा प्रशासन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद नेताओं की भी लिस्ट बनाई जा रही है, जो प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे।