पत्नी से विवाद के बाद युवक ने मौत को लगाया गले, घर के टीनशेड में फंदे पर झूला
जनसंदेश न्यूज़
रेणुकूट/सोनभद्र। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के चाचा कॉलोनी के समीप सोमवार की देर रात एक युवक ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक नगर में ही रहकर मजदूरी करता था। चौकी प्रभारी अंजनी कुमार राय ने बताया कि अमरेश पुत्र बुद्धू निवासी बारीदुआ थाना डालटेनगंज जिला पलामू, झारखंड ने अपने घर में ही फांसी लगा ली।
सोमवार की सुबह लगभग 6.30 बजे किसी ने पुलिस को फोन से सूचना दी कि चाचा कॉलोनी के पास एक व्यक्ति ने घर में ही फांसी लगा ली है। सूचना मिलने पर जब चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे तो पूछताछ में उसकी पत्नी ने बताया कि रात में ही किसी बात को लेकर पति से आपस में विवाद हुआ था। जिसके बाद वह अपने दोनों छोटे बच्चों के साथ सो गयी थी।
सोमवार की देर रात में उसने घर में ही लगे टिनशेड की बल्ली में नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार की सुबह जब उसकी पत्नी उठी तो चीखने-चिल्लाने लगी। आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो किसी ने इसकी सूचना फोन पर पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकिन पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।