पत्नी के विदाई से नाराज युवक ने काटा गला


नहीं चाहता था उसकी पत्नी जाए मायके


सेवापुरी। क्षेत्र के बरेमा गांव निवासी रिंकू प्रजापति (22) वर्ष पुत्र फेरु प्रजापति ने पत्नी के विदाई से नाराज होकर ब्लेड से खुद के गले पर प्राणघातक हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया है।


रिंकू प्रजापति की दो दिन पूर्व भदोही के चौरी निवासी युवती से हुई थी। शनिवार को युवती के परिजन विदाई कराने के लिए बरेमा गांव आए थे।  रिंकू प्रजापति नहीं चाहता था कि उसकी पत्नी का विदाई हो। इस बात से क्षुब्ध होकर उसने  ब्लेड से अपने गले पर वार कर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर अवस्था में रिंकू को पांचों शिवाला स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। मामले में थाना प्रभारी जंसा से पूछे जाने पर मामले से उन्होंने अनभिज्ञता जताई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा