पत्नी और प्रेमिका के दबाव से आजिज प्रेमी ने प्रेमिका को रास्ते हटाया, उठाया खौफनाक कदम


मृतका के साथ चार सालों से चल रहा था आरोपी का प्रेम संबंध

जनसंदेश न्यूज़            
मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम बनगांव तरहठी में सोमवार की रात्रि छात्रा की गला दबाकर हत्या के मामले में एक अभियुक्त को एसओ अरविंद यादव ने मंगलवार की रात्रि गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।    
इस संबंध में एसओ अरविंद यादव ने बताया हत्या आरोपी रूपक पांडेय पुत्र सुरेश पांडेय निवासी बनगांव तरहठी का छात्रा लक्ष्मी शुक्ल से विगत 4 वर्ष से प्रेम संबंध चल रहा था। दो वर्ष पूर्व रूपक पांडेय की शादी हो जाने के बाद से ही लक्ष्मी हमेशा रूपक पर दबाव बना रही थी। 
इधर अपनी पत्नी और उधर लक्ष्मी के दबाव से परेशान होकर रूपक ने एक को रास्ते से हटाने के लिए ठान लिया। योजना के तहत रूपक ने सोमवार की रात्रि लक्ष्मी को फोन कर शौचालय के पास बुलाया। और रस्सी से गले को बांधकर  हत्या कर वहीं झाड़ी में फेंक कर चंपत हो गया।
मृतका के मोबाइल में आये नंबर से एसओ अरविंद यादव ने सबसे पहले रूपक पांडेय को पकड़कर पूछताछ करने लगे तो प्रेमी ने सबकुछ उगल दिया। आरोपी प्रेमी के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
बता दें कि मंगलवार को उक्त गांव निवासी लक्ष्मी का शव उसके ही घर के पीछे झाड़ियों में पाये जाने से हड़कंप मच गया। युवती के गले पर रस्सी के निशान होने से पुलिस पहले ही हत्या मानकर जांच कर रही थी। युवती के मोबाइल से प्राप्त हुए साक्ष्यों के आधार पर हत्या का पर्दाफाश हुआ। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा