पति-पत्नी और मासूम बेटी का कमरे में पड़ा मिला शव, दिलदहला देने वाली घटना से मचा हड़कंप, मां-बेटी का अधजला था शव
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के रायबरेली से एक दर्दनाक घटना सामने आया है। जहां एक घर के अंदर से पति-पत्नी के साथ एक तीन साल के बच्ची का शव मिलने से सनसनी मच गई। घटना की जानकारी तब हुई जब रोज की भांति दूध वाला दूध लेकर घर पहुंचा। बार-बार दरवाजा पीटने के बाद भी जब नहीं खुला तो वह पड़ोसियों की इसकी जानकारी दी। जिसके बाद दरवाजा खोला गया तो घटना देख लोगों के होश उड़ गए।
नसीराबाद थाना क्षेत्र के बभनपुर चौराहे पर स्थित एक घर में पूरा परिवार रहता था। मंगलवार की सुबह दूधवाला सोनू दुबे दूध देने आया। कमरे के अंदर कुछ जलने की बदबू आने पर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। मुहल्ले केे लोगोें ने जब गेट खोला तो घर के अंदर की हालत देखकर हर कोई सन्न रह गया।
घर में महिला व उसकी बेटी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। महिला के शरीर से काफी खून निकला था। ऐसा लग रहा था कि उसे मारकर जलाया गया है। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। छानबीन के दौरान कमरे के एक कोने में पति शीबू यादव का भी शव बरामद हुआ। इस दिलदहला देने वाली घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौैल है।
सीओ राघवेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि मोनी व उसकी पुत्री अवनी का जला शव कमरे में मिला है। शीबू के माता-पिता जालंधर में रहते हैं। कमरे में काफी खून फैला हुआ है। मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।