पति में कोरोना के लक्षण देख मायके भागी पत्नी, दर्ज होगा एफआईआर, इटली से हनीमून मनाकर लौटा था कपल


जनसंदेश न्यूज़
आगरा। अपने पति के साथ इटली से हनीमून बनाकर लौटी पत्नी को जब पता चला कि उसके पति को कोरोना वायरस (Corona Virus) के लक्षण है। डरकर वह मायके भाग गई। पत्नी का यह कृत्य उसके लिए भारी पड़ गया। कोरोना संक्रमण की जांच में सरकार का सहयोग ना करने के आरोप में महिला और उसके परिवार के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया है। 
बता दें कि बेंगलुरू निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ इटली से हनीमून मना कर लौटा था। जहां वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गया। इसकी भनक उसकी पत्नी को लगी तो वह बिना किसी को बताए बेंगलुरु से दिल्ली पहुंची और यहां से गतिमान एक्सप्रेस में बैठकर आगरा आ गई।
प्रशासन को इसकी जानकारी लगते ही सब चौंक गये। जिसके बाद जांच टीम महिला के घर पहुंची। जहां परिवार वालों ने बताया कि वह आगरा नहीं आई। हालांकि ऐहतियातन जब पुलिस घर के अंदर प्रवेश किया तो वह महिला घर में परिवार के सदस्यों के साथ बैठी मिलीं। 
पुलिस महिला व उसके परिवार पर कोरोना संक्रमण की जांच में सरकार का सहयोग ना करने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया। इसके बाद महिला के साथ अब परिवार के सभी सदस्यों को जांच के दायरे में रखा गया है।
बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की लैब में भेजे गए महिला के जांच नमूने की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि अब महिला का दूसरा सैंपल लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) को भेजा गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार