परमिट, फिटनेस का पता नहीं, फर्राटा भर रही गाड़ियां!’ डग्गामारी कर प्रत्येक माह कर रहे लाखों की टैक्स चोरी
पुलिस को महीना देकर झोंक रहे शासन की आंख में धूल
(DEMO PIC)
जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। प्रकाश सिंह’ क्षेत्र में डग्गामार वाहनों की भरमार सी हो गई है। पुलिस को महीना देकर ये वाहन न केवल सड़कों पर फर्राटे भर रहे हैं, बल्कि यात्रियों से मनमाना किराया भी वसूल कर रहे हैं। आश्चर्य तो यह है कि जो डग्गामार वाहन रोज धड़ल्ले से सड़कों पर चल रहे हैं, उनके भी परमिट और फिटनेस के ठीक होने का कोई प्रमाण नहीं हैं। आलम यह है कि वाहनों के नियमित रोड टैक्स जमा नहीं होने के साथ ही उनके फिटनेस तक ठीक नहीं हैं। बावजूद इसके डग्गामार वाहनों के संचालक प्रत्येक माह आसानी से लाखों की टैक्स चोरी कर सरकार को नुकसान पहुंचा रहे हैं।लेकिन इन पर किस वजह से कोई करवाई नहीं हो रही है। फिलहाल यह जबाब किसी के भी पास नहीं है। नम्बर टेकरों के आंकड़ों पर गौर करें तो क्षेत्र में धानापुर से चहनियां रोड पर 7 मैजिक, 5 जीप, 23 आटो सहित कुल 35 डग्गामार गाड़ियां फर्राटे भर रहीं है। इसी तरह धानापुर से सकलडीहा 6 महानगर बसें, 9 जीप, और 16 आटो, 8 मैजिक सहित 39 वाहन, तथा धानापुर से अवहीं रोड पर 11 आटो, 4 जीप, और 9 डाला मैजिक सहित कुल 24 वाहन अवैध रूप से सड़कों पर फर्राटे भर रहे हैं।
स्टैंडों में दबंग नंबर टेकर करते हैं वसूली
दबंग किस्म के गिरोह बंद लोग प्रत्येक गाड़ियों से 20 से 50 रुपये तक प्रति ट्रिप की वसूली कर रहे हैं। इन पर कोई कार्यवाई भी इस लिये नहीं होती कि इस वसूली में खुद पुलिस की भी हिस्सेदारी शामिल रहती है।
यात्रियों से लिया जा रहा मनमाना किराया
धानापुर से हिंगुतर 4 किमी का किराया 10 रुपया, धानापुर से चहनियां 15 किमी का किराया 25 रुपया है। अवही से धानापुर 18 किमी का किराया 30 रुपया, और धानापुर से सकलडीहा 13 किमी किराया 20 रुपया तक का मनमाना किराया वसूला जा रहा है। वाहन चालक इतने निरंकुश हैं कि इन पर किसी का कोई वश नहीं चलता। कभी कभी तो यात्रियों तक के साथ भी किराये के तकझक में ये लोग मारपीट करते रहते है।
डीवीएम ने उठाई रोडवेज बसें चलाने की मांग
धानापुर विकास मंच के संयोजक गोविंद उपाध्याय ने डग्गामार वाहनों पर तत्काल अंकुश लगाते हुए क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर सरकारी बसें चलाने की मांग की है। उन्होंने सड़क परिवहन विभाग के अधिकारियों सहित जिलाधिकारी को पत्र लिख इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है।
सीओ सकलडीहा प्रदीप चंदेल ने बताया कि बहुत जल्द सघन अभियान चलाकर डग्गामार वाहनों पर लगाम कसा जाएगा। टैक्स की चोरी करने वाले वाहन संचालको के विरुद्ध न केवल कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बल्कि आरोपित पुलिस कर्मियों के भी भूमिका की जांच कराई जाएगी।