पहड़िया मंडी में कल से नहीं आएंगी हरी सब्जियां, तीन अप्रैल तक खरीदारी न करने का बनाया मन


थोक खरीदार नहीं आ रहे मंडी, आढ़तियों को हो रहा नुकसान

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। पहड़िया फल-सब्जी मंडी के कारोबारियों ने एक अप्रैल से तीन अप्रैल तक गैर प्रांतों वाले सब्जी उत्पादक क्षेत्रों से हरी सब्जी को मंगाने से साफ इंकार कर दिया है। कारोबारियों का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव की खातिर लॉकडाउन के चलते समय से सब्जियों की बिक्री न होने पाने के कारण उनको काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। लिहाजा, आर्थिक नुकसान से बचने को इसके सिवाय और कोई दूसरा रास्ता नहीं है।
पहड़िया मंडी में हरी सब्जी के लाइसेंसी थोक आढ़ती/कारोबारी बृजेश सोनकर, मनोज सोनकर, हीरा लाल, जीवन चन्द्र, मदन कुमार, लाल बाबू, गुड्डू सोनकर, भेते सोनकर आदि ने घोषणा किया कि एक अप्रैल से तीन अप्रैल तक सब्जियों का कारोबार बंद रखने का फैसला किया है। कहा है कि इस दौरान बाहर से कोई भी सब्जी नही मंगाया जायेगा। उनका कहना है कि शहर के छोटी मंडियों में थोक के अलावा फुटकर भी सब्जी पहड़िया मंडी से ले जाकर वहां के कारोबारी बेचते थे। लेकिन लॉकडाउन होने से उक्त छोटी मंडियों के फुटकर दुकानदार पहड़िया मण्डी में सब्जी लेने नही आ रहे हैं। जिससे कच्चे माल की बिक्री समय से नही होने पर सब्जियां खराब हो जा रही है। इससे कारोबारियों को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। कारोबारियो ने बताया कि तीन अप्रैल को माहौल को देखकर आगे माल मंगाने का निर्णय लिया जायेगा।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार