नुकसान की भरपाई हेतु एसडीएम को पत्रक सौंपने पहुंचे किसान नेता को राजस्वकर्मियों ने पीटा


जनसंदेश न्यूज़
करछना/प्रयागराज। असमय बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल का हुए नुकसान के भरपाई हेतु एसडीएम को पत्रक सौंपने गये किसान नेता को राजस्वकर्मियों ने पीट दिया। जिससे किसानों के बीच आक्रोश है। 
सूचना के मुताबिक शनिवार को मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज मे चल रही खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान भारतीय किसान यूनियन के केके मिश्र ओलावृष्ट और बारिश से बर्बाद हुई फसल के संबंध में उपजिलाधिकारी को मांग पत्र देने आये। इसी बीच किसान नेता का किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जहां कुछ राजस्वकर्मियो ने उसकी पिटाई कर दी। जिससे उन्हें चोटे भी आई है। 
हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर वहां से हटाया। इस दौरान मची अफरा-तफरी के दौरान मांग पत्र भी नही सौप सका। किसान नेता के मुताबिक उपजिलाधिकारी और तहसीलदार की मौजूदगी के बावजूद राजस्वकर्मियों ने इस तरह का दुस्साहस किया। हालांकि इस सम्बध मे एसडीएम आकांक्षा राना ने बताया कि ज्ञापन देने कुछ लोग आये थे, लेकिन मारपीट जैसी कोई घटना नही हुई।


 


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार