निर्माणाधीन मकान में मिला राजगीर मिस्त्री का शव, मचा हड़कंप, हत्या का आरोप
जनसंदेश न्यूज़
हरहुआ। बड़ागांव थाना क्षेत्र के नारायणपुर, चंदीपट्टी गांव में एक निर्माणाधीन मकान में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। मकान मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची बड़ागांव पुलिस जांच पड़ताल की। परिजनों ने मृतक के शरीर को घेर रखा था जिसे कब्जे में लेने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस मामले में बड़ा गांव थाने की पुलिस ने शक के आधार पर 2 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।
जानकारी अनुसार बड़ागांव थाना क्षेत्र के काजी सराय गांव निवासी 40 वर्षीय राजेश राजगीर मिस्त्री था। शनिवार को वह मजदूरी करने के लिए घर से निकला था रात तक वह घर नहीं पहुंचा। मकान मालिक मनोज ने बताया कि सुबह में वह अपने निर्माणाधीन मकान पर पानी का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया कि कमरे के अंदर कोई व्यक्ति सोया है। पास पहुंचकर उठाने का प्रयास किया गया तो पता चला कि उसकी मौत हो गई। मनोज ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दिया। वहीं आसपास के लोगों ने मृतक की शिनाख्त की।
मकान मालिक की सूचना पर पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों ने बताया कि राजेश की मोबाइल और साइकिल को रात में थी उसके एक मित्र ने घर पर पहुंचाया। घरवालों ने राजेश के बारे में पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेने का प्रयास की, लेकिन परिजनों ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया। परिजनों का कहना था कि मौके पर फॉरेंसिक टीम तथा डाग स्क्वायड को बुलाया जाए जिससे हत्यारों की पहचान हो सके। बाद में परिजनों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाना पड़ा।
मौके पर एसडीएम पिंडरा भी पहुंचे और सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिए उसके बाद भी परिजन मृतक का शव पुलिस को देने को तैयार नहीं हुए। बाद में पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर शव को कब्जे में लिया। वहीं परिजनों द्वारा शंका जताने के आधार पर पुलिस ने गांव के ही दो युवकों को हिरासत में लिया है। मृतक को दो बेटे अच्छे लाल और नीतीश तथा रागिनी, काजल, जूही, सपना आदि चार बेटियां हैं।