निर्माण कार्य के लिए सरिया मोड़ रहा था युवक, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत, बचाने गये तीन झुलसे



जनसंदेश न्यूज़
मऊ। लोहे की सरिया से 11000 वोल्टेज की विद्युत लाइन स्पर्श होने से जहां एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही तीन बालक गंभीर रूप से झुलस गए। रतनपुरा प्रखंड के अतरौल पांडेय ग्राम पंचायत में यह दर्दनाक हादसा लगभग 12 बजे के आसपास घटित हुआ। घायलों को तुरंत लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन का उपचार किया जा रहा है। 
गुरुवार को अतरौल पांडेय ग्राम पंचायत में भुवर राजभर पुत्र रामायण राजभर के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण कार्य के निमित्त मुख्य दरवाजे के सामने सरिया मोड़ा जा रहा था। वहीं ऊपर से 11,000 वोल्टेज की विद्युत लाइन गई है। दुर्भाग्य से लोहे की सरिया मोड़ने के दौरान उसी से जा टकराई परिणाम स्वरूप बालजीत पुत्र  हरिकांत जो मूल रूप से बलिया जनपद के नगरा थाना अंतर्गत निकासी ग्राम पंचायत का निवासी था और विगत 10 दिनों से अपने ननिहाल में रहकर मकान निर्माण कार्य में सहयोग कर रहा था। बालजीत 25 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।



इधर बलजीत को छटपटाता देख अनूप पुत्र जयराम 10 वर्ष, सुधीर पुत्र जयराम 15 वर्ष और विकास पुत्र राजेश 8 वर्ष तीनों ही मौके पर थे। तीनों ने बालजीत को बचाने का प्रयास किया। इसी प्रयास में यह तीनों गंभीर रूप से झुलस गए। इस हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया। आनन-फानन में चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुरा पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने बालजीत को मृत घोषित कर दिया। वहीं विकास, सुधीर और अनूप का उपचार चल रहा है। इस दर्दनाक हादसे ने सबके दिलों को झकझोर कर रख दिया। जैसे ही इस हादसे की सूचना क्षेत्र के लोगों को मिली बड़ी संख्या में लोगों ने चिकित्सालय पहुंचकर इनका हालचाल जाना। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार