निर्भया को न्याय: पूरा हुआ संकल्प तो गांव में आज मनी होली, खूब उड़े गुलाल, थिरके लोग, पोती को मिले इंसाफ पर दादा बोले.......



जनसंदेश न्यूज
बलिया। जिला मुख्यालय से 42 किमी दूर स्थित निर्भया के गांव मेड़वरा कला में शुक्रवार को 10 दिन बाद होली मनी। वैसे 10 मार्च होली थी, लेकिन गांव के लोग संकल्पित थे कि हम होली तभी मनायेगे, जब बेटी निर्भया के दोषियों को फांसी होगी। 



शुक्रवार की सुबह दोषियों को फांसी के बाद मेड़वरा कलां में शोर मचना शुरू हो गया कि निर्भया के दोषियों को फांसी दे दी गई है। फिर क्या था? लोग ढ़ोल-नगाड़े बजाने लगे। मिठाईयां बंटने लगी और अबीर-गुलाल उड़ने लगा। गांव के लोग निर्भया के घर पहुंचने लगे। इस दौरान कई नेता भी निर्भया के घर पहुंचे और परिवार के लोगों से मुलाकात की। 



इधर, निर्भया के दादा ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास था कि आज नहीं तो कल पोती निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा जरुर मिलेगी। देर से ही सही, लेकिन जीत हमारे देश की सभी बेटियों की हुई है। अब कोई भी इस तरह की वारदात करने की हिम्मत नहीं जुटायेगा। इसके अलावा निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाये जाने की सूचना मिलते ही जिले में जगह-जगह मिठाईयां बंटी और लोगों ने इसे न्याय की जीत बताया।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार