निरंकारी आश्रम के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में सेवादार का मिला शव
जनसंदेश न्यूज़
शाहगंज/जौनपुर। आजमगढ़ मार्ग स्थित संत निरंकारी सत्संग आश्रम में तैनात सेवादार (चौकीदार) की संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाये जाने से हड़कंप मच गया।
आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर गांव निवासी 75 वर्षीय गुरु प्रसाद बतौर चौकीदार आश्रम में वर्ष 2011 से रह रहा था। मंगलवार भोर में आश्रम के बाउंड्री में शव पाया गया। बताते हैं कि सोमवार देर शाम से ही चौकीदार का मोबाइल नहीं उठ रहा था। संभावना जताई जा रही है कि देर शाम ही सेवादार की मौत हो गई। भोर के वक्त जब आश्रम का गेट नहीं खुला तो मुखी धर्मेन्द्र मोदनवाल ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुचें सीओ जितेंद्र दूबे व कोतवाल जय प्रकाश सिंह की मौजूदगी में ताला तोड़कर गेट खोला गया। पुलिस व आश्रम के लोग अंदर गये तो आश्रम के पिछले हिस्से में बाउंड्री के अंदर ही चौकीदार का शव पडा मिला। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।