नये लाभार्थियों के आवासों का निर्माण करें आरंभ, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने दिये निर्देश
टल गया केंद्र और राज्य सरकार के अफसरों का दौरा
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। सेवापुरी विकास खंड को हर हाल में 90 दिनों के भीतर मॉडल ब्लाक बनाने के लिए प्रत्येक दशा में एक अप्रैल से किसी न किसी स्तर पर कार्य आरंभ करने होंगे। इसके लिए तैयार की गयी कार्ययोजनाओं में फीड आंकड़ों में कोई संशोधन या बदलाव नहीं किया जाएगा।
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में वाराणसी के आला अधिकारियों को यह निर्देश दिये। इस मौके पर सीईओ के साथ साथ अन्य अफसर भी थे। इस मीटिंग के बारे में प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमिताभ ने एक अप्रेल से पूर्व सभी आवश्यक डाटा पीड कर लेने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि आवास योजना में सूचिबद्ध नये लाभार्थियों के आवासों को निर्माण तय तिथि से आरंभ करा दिया जाय।
उन्होंने सेवापुरी ब्लाक में कराये जाने वाले विभिन्न कार्यों के बजट को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिये। बीते 14 मार्च को नीति आयोग के अफसरों संग केंद्र व राज्य सरकार के आला अधिकारियों को सेवापुरी विकास खंड के दौरे पर आना था लेकिन किन्हीं कारणों से उनका दौरा टल जाने के चलते उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये यह बैठक की। इस मौके पर कमिश्नरी स्थित जिला सूचना विज्ञान केंद्र में संबंधित अधिकारी मौजूद थे।