नवोदय विद्यालय में फंदे पर लटकता मिला छात्र का शव, मचा हड़कंप, छात्र में मुंह में ठूंसी थी शराब की बोतल
घटना को लेकर परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
विद्यालय प्रशासन के अनुसार अधिक मार्क्स लाने के दबाव में था छात्र
जनसंदेश न्यूज़
ज्ञानपुर/भदोही। जवाहर नवोदय विद्यालय में इंटरमीडिएट के छात्र का शनिवार को शव मिलने से सनसनी फैल गयी। छात्र अमित कुमार बिंद पुत्र कृपा शंकर बिंद सुरियावां थाना क्षेत्र के पकरी खुर्द गांव का निवासी था। शुक्रवार की रात शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। अमित की मौत की जानकारी मिलते ही नवोदय विद्यालय में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में परिजनों को सूचना दी गयी। भारी संख्या में पकरी खुर्द से परिजन नवोदय विद्यालय पहुंच गए। ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गयी है। कालेज प्रशासन की माने तो अमित इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहा था। उसके सब्जेक्ट में अधिक मार्क्स लाने का दबाव था। इसी वजह से आत्महत्या कर लिया। जबकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक के मुंह में शराब की बोतल ठूंसी होने से लोग तरह तरह के कयास लगा रहे थे।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि घटना की हर पहलुओं की गहनता के साथ जांच करायी जायेगी। जांच के उपरांत अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।