नवागत प्रधानाचार्य ने किया कार्यभार ग्रहण, बताई अपनी प्राथमिकताएं
जनसंदेश न्यूज़
गड़वार/बलिया। गड़वार स्थित द होराइजन स्कूल में संजय सिंह ने बतौर प्रधानाचार्य कार्यभार संभाला। ज्ञात हो कि श्री सिंह इससे पूर्व नई दिल्ली के बहुप्रतिस्थित बाल भवन पब्लिक स्कूल में 12 वर्षों तक एवं द होराइजन में 11 वर्षों तक कार्य कर चुके हैं। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक मनोज कुमार सिंह, प्रशासक उमा, उप प्रधानाचार्य पीयूष व सभी शिक्षक उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने नए सत्र के लिए अपनी प्राथमिकताओं पर विस्तार से चर्चा की।