नौनिहालों के अंदर शिक्षा के प्रकाश को पल्लवित करेगी ‘शारदा’, प्राइवेट के अपेक्षा सरकारी स्कूलों में अधिक प्रवेश कराने की शपथ



जनसंदेश न्यूज़
चन्दौली। परिषदीय विद्यालयों में ’शारदा’ स्कूल हर दिन आए कार्यक्रम के तहत शिक्षा को मजबूत करने के लिए शासन की अच्छी पहल हैं। स्कूलों में छात्र-छात्राएं पंजीकृत तो है, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचते है, ऐसे बच्चों को कार्यक्रम के तहत उपस्थिति बढ़ाई जाएगी। उन बच्चों को भी चिन्हित किया जायेगा, जो स्कूल नहीं आते है। यह बातें जिलाधिकारी ने शारदा योजना के शुभारंभ के दौरान कहीं। 
डीएम ने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के सभी आउट ऑफ स्कूल बच्चे लक्ष्य समूह है। ऐसे बच्चे जिनका विद्यालय में कभी भी नामांकन नही किया गया हो। ऐसे बच्चे जिनका विद्यालय में पूर्व में नामांकन था, किन्तु किन्हीं कारणवश पढ़ना छोड़ दिया। वहीं ऐसे बच्चे जो 45 दिन तक स्कूल में उपस्थित नही हो सके। इनके लिए पंजीकरण एवं नामांकन का कार्य दो चरण में होगा। 
प्रथम चरण में पंजीकरण 15 अप्रैल तक होगा। सभी बच्चों को विद्यालय में प्रवेश 21 मई से शुरू कर 15 जुलाई तक किया जायेगा। पांच वर्ष से 14 आयु वर्ग के आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हीकरण विद्यालय के प्रधानाध्यापकों/अध्यापकों शिक्षामित्रों/अनुदेशकों द्वारा हाउस होल्ड सर्वे के माध्यम से दो चरण में किया जायेगा। प्रथम चरण में सर्वे 15 अप्रैल तक किया जायेगा। वही द्वितीय चरण में सर्वे 21 मई से 15 जुलाई, 2020 तक नामांकन का कार्य सम्पन्न किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने लोगों को शपथ दिलाया कि प्राइवेट स्कूलों के अपेक्षा सरकारी स्कूल में अधिक से अधिक प्रवेश करायेंगे। जनपद को एक आर्दश जिला बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाय। यह भी बताया कि कायाकल्प के तहत विद्यालयों में सुरक्षित एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्धता, बालक-बालिकाओं की संख्या के आधार पर अलग-अलग शौचालय एवं मूत्रालय की उपलब्धता, हैण्डवाशिंग स्टेशनों एवं साबुन की उपलब्धता, फर्नीचर, विद्युत सहित अन्य कार्य पूर्ण किया जायेगा।  
कार्यशाला के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डायट प्राचार्य सकलड़ीहा, वित्त एवं लेखाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थें


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार