नहर में मिला अधेड़ का शव, हाथ पैर थे बंधे
जितेंद्र जायसवाल
ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची पुलिस, शव पीएम के लिए भेजा
पिंडरा। फूलपुर थाना क्षेत्र के जनपद सीमा के अंतिम छोर पर स्थित बरही कला से होकर जाने वाली शारदा सहायक नहर में शनिवार की शाम एक अधेड़ का क्षत विक्षत शव एक जूट के बोरे में मिला। अधेड़ के हाथ और पैर बंधे थे। ऐसे में ग्रामीण हत्या की आशंका व्यक्ति की है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव किसी तरह नहर से बाहर निकाला।
जौनपुर जिले से होकर फूलपुर थाना क्षेत्र में बहने वाली उक्त शारदा सहायक नहर से बहते हुए एक शव बरही कला गांव स्थित पुलिया के पास बहती दिखी। पुलिया से गुजरने वाले ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुचे इंस्पेक्टर सनवर अली ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। शव के बारे में आशंका जताई गई कि एक सप्ताह पूर्व की है। सिर पर गंभीर वार कर कूच दिया गया था। वहीं हाथ पैर बंधे थे। कपड़े सड़ गल चुके थे। हाथ में पट्टी बंधा था। अधेड़ की शिनाख्त नहीं हो पाई। मृतक क्रीम रंग का शर्ट, अंडरवियर व लुंगी पहने था। पूरी लाश एक बोरे में मिली। पुलिस की माने तो उसकी उम्र लगभग 50 साल होगी। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है।