नगर पंचायत ने पॉलीथिन के खिलाफ चलाया अभियान, दुकानदारों में मची रही अफरा-तफरी


अभियान चलाकर नगर पंचायत ने पकड़ी पालीथिन


दर्जन भर से अधिक दुकानदारों पर लगाया जुर्माना

जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। पालीथिन पर प्रतिबंध के आदेश को प्रभावी रूप से लागू कराने के लिए सोमवार को नगर पंचायत की टीम ने नगर क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान नगर के अलग-अलग हिस्सों में कर्मियों की टीम ने घनश्याम उपाध्याय की निगरानी में अभियान चलाया और करीब पांच किलो पालीथिन जब्त किया। साथ ही संबंधित दुकानदारों पर जुर्माने भी लगाए। हिदायत दी कि पालीथिन का इस्तेमाल पूर्णतः बंद कर दें। दोबारा पकड़े जाने पर भारी जुर्माना का दंड भुगतना होगा।
दरअसल शासन के आदेश के अनुपालन के लिए अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने नगर क्षेत्र में अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस कड़ी में नगर पंचायत के कर्मचारियों ने सर्विस रोड किनारे स्थित दुकानों पर छापेमारी की। इस अभियान से सड़क किनारे ठेले-खुमचा पर सब्जी-फल बेचने वालों में हड़कंप की स्थिति रही। वहीं अन्य दुकानदार भी पालीथिन को हटाते व छुपाते दिखे। बावजूद इसके जांच के दौरान नगर पंचायत कर्मियों ने एक दर्जन से दुकानों पर पालीथिन पकड़ी और संबंधित दुकानदारों पर जुर्माना लगाया। इसके अलावा वहां मौजूद लोगों को पालीथिन का इस्तेमाल न करने का आह्वान भी किया। 
घनश्याम उपाध्याय ने कहा कि प्लास्टिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। साथ ही यह पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है, जिसे देखते हुए सरकार ने इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। कहा कि खरीदारी करते समय जूट व कागज की थैलियों को इस्तेमाल में लाएं। इस पर पूर्ण पाबंदी के लिए आगे भी नगर पंचायत अभियान चलाता रहेगा। इस मौके पर रतन पाठक, अनिल सिंह, संजय सिंह, अजय तिवारी, राजकुमार यादव, अशोक मिश्रा व स्थानीय थाना पुलिस मौजूद रही।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार