नगर निगम की कार्यप्रणाली से नाराज दुकानदार सड़क पर उतरे, चक्काजाम, लगाये विधायक-पार्षद मुर्दाबाद के नारे



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। नगरनिगम की टीम ताबड़तोड़ अतिक्रमण हटा रही है, लेकिन तोड़फोड़ में निकले मलबा को उठाने का काम नही चल रहा। जिससे राहगीरों के साथ ही दुकानदार भी प्रभावित हो रहे है। होली जैसे बड़े पर्व को देखते हुए एक माह पूर्व ही सामान दुकानों में भरपूर भर गया, लेकिन नगर निगम की टीम ने बर्बाद कर दिया।



नगर निगम के इस रवैये को लेकर मंगलवार को खोजवा क्षेत्र के दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित दुकानदारों ने जहां चक्काजाम कर दिया। वहीं विधायक, पार्षद व नगर निगम मुर्दाबाद के नारे भी लगाये। गुस्साए दुकानदारों का कहना था कि अतिक्रमण के नाम पर नगरनिगम की टीम पहुंचकर तोड़ फोड़ मचाते चलती बनती है। लेकिन मलबा वहीं का वहीं पड़ा रह जाता है। जिससे हम लोगों की दुकानदारी को प्रभावित होती ही है, साथ ही साथ राहगीरों को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में होली जैसे त्यौहार पर हम लोगों की दुकानदारी पूरी तरह से चौपट हो गई है।



बताया कि तोड़फोड़ किये 10 दिन बित गए, लेकिन निगमकर्मी आज तक मलबा नही उठाये। जिससे लोगों ने जिलाधिकारी से फोन पर मलबा पड़े होने की शिकायत किया हैं। जिसपर डीएम ने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्य रूप से पारस गुप्ता, अमित जायसवाल, राजन गुप्ता, अमित चौरसिया, सुरज जायसवाल, विनोद केशरी आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार