नायक योगी: रातभर जागकर लौट रहे यूपी वासियों के लिए वाहन और खाने का किया इंतजाम
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। देश में 21 दिनों के लॉक डाउन के कारण अपने घरों की तरफ पलायन कर रहे लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को रात भर जागे। सीएम ने रात्रि जागरण कर ना सिर्फ लोगों को गाड़ी की व्यवस्था कराई, बल्कि सबके लिए भोजन का भी इंतजाम कराया। सीएम योगी के इस कार्य की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।
दरअसल लॉक डाउन के दौरान भारी संख्या में यूपी-बिहार के लोग अपने घरों की तरफ पलायन कर रहे है। लॉक डाउन के कारण गाड़ियां नहीं मिलने से लोग पैदल ही अपने बच्चों को लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे है। जिसके कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसे में यूपी सरकार ने पूरे यूपी में हजारों गाड़ियां लगाकर उनको घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था कराई थी।
इसी बीच शुक्रवार को दूसरे राज्यों से पलायन कर रहे लोगों के लिए योगी सरकार ने एक हजार रोडवेज बसों की व्यवस्था की। जिसके लिए योगी आदित्यनाथ ने खुद मोर्चा संभाला। शुक्रवार को पूरी रात जागकर सीएम योगी नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, हापुड़ आदि इलाक़ों में बसें लगाकर मजदूरों को गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था कराई। इस दौरान उन्होंने मजदूरों और बच्चों के लिए भोजन का इंतज़ाम कराया। वहीं सीएम योगी ने तत्काल परिवहन विभाग के अधिकारी, ड्राइवर और कंडक्टरों को ड्यूटी पर बुलाने का निर्देश दिया।
इस दौरान दिल्ली से आये लोगों ने बताया कि दिल्ली सरकार ने बिजली-पानी के कनेक्शन काट दिए गए। भोजन, दूध नहीं दिया गया। दिल्ली सरकार के अधिकारी बक़ायदा एनाउंसममेंट कर अफ़वाह फैलाते रहे कि यूपी बार्डर पर बसें खड़ी हैं, जो यूपी और बिहार ले जाएंगी। बहुत सारे लोगों को मदद के नाम पर डीटीसी की बसों से बार्डर तक पहुंच कर छोड़ दिया।